scorecardresearch
 

अभी नहीं बढ़ेंगे पेट्रोल, डीजल के दाम: रेड्डी

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि पेट्रोल की कीमत में फिर वृद्धि की जानी है, लेकिन ऐसा तत्काल नहीं किया जाएगा.

Advertisement
X
जयपाल रेड्डी
जयपाल रेड्डी

Advertisement

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि पेट्रोल की कीमत में फिर वृद्धि की जानी है, लेकिन ऐसा तत्काल नहीं किया जाएगा.

रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि तत्काल ऐसी कोई योजना नहीं है, निश्चित रूप से संकट गहरा है, लेकिन पेट्रोल की कीमत में वृद्धि की तत्काल कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम कम्पनियों का घाटा बढ़ रहा है और इसलिए पेट्रोल की कीमत में फिर वृद्धि हो सकती है.

उन्होंने कहा कि हमारी कम्पनियों का घाटा सालाना दो लाख करोड़ रुपये तक है. मैं पूरा घाटा समाप्त करने की उम्मीद नहीं कर सकता, लेकिन इस घाटे को कम करने की जरूरत है. हमें कुछ कठिन निर्णय लेने होंगे, लेकिन हम ऐसा तत्काल नहीं करने जा रहे. इससे पहले समाचारों में कहा गया था कि पेट्रोल की कीमत में वृद्धि शनिवार को हो सकती है.

Advertisement

गौरतलब है कि अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की लगातार बढ़ रही कीमतों की वजह से तेल कंपनियों को रोजाना करीब 550 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है. ऐसे में इन कंपनियों को कच्चे तेल का आयात करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं.

तेल कंपनियों का कहना है कि उनके पास पेट्रोल के दाम बढ़ाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है. पेट्रोल ही नहीं आने वाले समय में डीजल और एलपीजी गैस की कीमत भी बढ़ाई जाने की आशंका जताई जा रही थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement