केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि पेट्रोल की कीमत में फिर वृद्धि की जानी है, लेकिन ऐसा तत्काल नहीं किया जाएगा.
रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि तत्काल ऐसी कोई योजना नहीं है, निश्चित रूप से संकट गहरा है, लेकिन पेट्रोल की कीमत में वृद्धि की तत्काल कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम कम्पनियों का घाटा बढ़ रहा है और इसलिए पेट्रोल की कीमत में फिर वृद्धि हो सकती है.
उन्होंने कहा कि हमारी कम्पनियों का घाटा सालाना दो लाख करोड़ रुपये तक है. मैं पूरा घाटा समाप्त करने की उम्मीद नहीं कर सकता, लेकिन इस घाटे को कम करने की जरूरत है. हमें कुछ कठिन निर्णय लेने होंगे, लेकिन हम ऐसा तत्काल नहीं करने जा रहे. इससे पहले समाचारों में कहा गया था कि पेट्रोल की कीमत में वृद्धि शनिवार को हो सकती है.
गौरतलब है कि अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की लगातार बढ़ रही कीमतों की वजह से तेल कंपनियों को रोजाना करीब 550 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है. ऐसे में इन कंपनियों को कच्चे तेल का आयात करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं.
तेल कंपनियों का कहना है कि उनके पास पेट्रोल के दाम बढ़ाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है. पेट्रोल ही नहीं आने वाले समय में डीजल और एलपीजी गैस की कीमत भी बढ़ाई जाने की आशंका जताई जा रही थी.