गुजरात में होने वाले आम चुनाव से पहले उद्योग संगठन ऐसोचैम ने गुरुवार को राजनैतिक पार्टियों से कहा कि वे गोधरा कांड के बाद हुए दंगों का मामला न उठाएं.
ऐसोचैम के महासचिव डी एस राव ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमारा मानना है कि 2002 के गोधरा दंगे के मामले को हमेशा के लिए खत्म हो जाना चाहिए क्योंकि जितनी बार यह मामला उठता है गुजरात जैसे राज्य के लिए गलत संकेत जाता है.’ उन्होंने कहा, ‘राज्य सरकार को इसके सभी पक्षों पर ध्यान देना चाहिए और इन्हें निपटाने पर ध्यान देना चाहिए ताकि यह मुद्दा विशेष हमेशा के लिए खत्म हो जाए.’
‘गुजरात में राजनैतिक पार्टियों के चुनाव घोषणापत्र पर ऐसोचैम के सुझाव’ से जुड़ी रिपोर्ट जारी करते हुए ऐसोचैम ने कहा, ‘गोधरा पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए. उनकी पीड़ा का समाधान जल्द से जल्द होना चाहिए.’
ऐसोचैम ने राजनैतिक पार्टियों को 15 सू़त्री वृद्धि का एजेंडा पेश किया जिसमें वृद्धि बढ़ाने के संबंध में सुझाव दिए गए हैं. उद्योग संगठन ने गुजरात में संकुल विकास का माडल अपनाने का सुझाव दिया है ताकि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उपक्रमों में रोजगार बढ़ सके.