किंगफिशर एयरलाइंस ने अपने निचले स्तर के कर्मचारियों तथा कुछ केबिन क्रू के मई माह के वेतन का भुगतान शुरू कर दिया.
हालांकि कंपनी ने पायलटों व अभियंताओं के बकाया वेतन के बारे में कुछ नहीं कहा है. पायलटों तथा अभियंताओं का कहना है, 'केवल केबिन क्रू तथा निचले कर्मचारियों को मई माह का वेतन मिला है.'
उन्होंने कहा, 'हमें अपने वेतन के बारे में कंपनी से कोई संदेश नहीं मिला है.' विजय माल्या के स्वामित्व वाली यह निजी कंपनी गंभीर वित्तीय संकट से दोचार है. कंपनी का उड़ान लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है. कंपनी ने मई का बकाया वेतन दीवाली तक देने का वादा किया था.