scorecardresearch
 

4 महीने की सैलरी पर अड़े किंगफिशर कर्मचारी

किंगफिशर एयरलाइंस ने अपने हड़ताली कर्मचारियों के साथ 23 दिन से चल रहे गतिरोध को दूर करने के लिये नई कोशिश की. इसके तहत कंपनी ने दीवाली से पहले कर्मचारियों को तीन किस्तों में बकाया वेतन देने की पेशकश की है लेकिन कर्मचारियों ने इस प्रस्‍ताव को ठुकरा दिया.

Advertisement
X
किंगफिशर एयरलाइंस
किंगफिशर एयरलाइंस

किंगफिशर एयरलाइंस ने अपने हड़ताली कर्मचारियों के साथ 23 दिन से चल रहे गतिरोध को दूर करने के लिये नई कोशिश की. इसके तहत कंपनी ने दीवाली से पहले कर्मचारियों को तीन किस्तों में बकाया वेतन देने की पेशकश की है लेकिन कर्मचारियों ने इस प्रस्‍ताव को ठुकरा दिया. कर्मचारी 4 महीने की सैलरी की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

मुंबई स्थित किंगफिशर हाउस में प्रबंधन तथा कर्मचारियों के बीच बैठक में यह प्रस्ताव पेश किया गया. कर्मचारी काम शुरू करने से पहले सात महीनों के बकाया वेतन में से कम-से-कम चार महीने का वेतन देने की मांग कर रहे हैं.

बैठक में भाग लेने वाले एक पायलट ने कहा कि इस संबंध में प्रबंधन की तरफ से कोई लिखित पत्र नहीं मिला है. हमें इस प्रकार की पेशकश के बारे में कोई जानकारी नहीं है. पायलट से यह पूछा गया था कि क्या प्रबंधन ने नवंबर में दीवाली से पहले दो-तीन किस्तों में बकाया वेतन का भुगतान करने की पेशकश की है.

उसने कहा कि हम उनकी बातों पर विश्वास नहीं कर सकते. वे पूर्व में अपनी कही बातों से पीछे हट चुके हैं. हमें स्पष्ट तौर पर लिखित आश्वासन चाहिए. हालांकि एयरलाइन सूत्रों ने कहा कि सोमवार की बैठक में कर्मचारियों को यह पेशकश की गई.

Advertisement

प्रदर्शनकारी कर्मचारी पहले ही प्रदर्शन की योजना बना चुके हैं. खासकर आगामी फार्मूला वन मोटर रेस के दौरान उनका विरोध-प्रदर्शन का कार्यक्रम है. इस रेस में यूबी समूह के प्रमुख किंगफिशर एयरलाइंस के प्रवर्तक विजय माल्या भी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement