scorecardresearch
 

वेतन की मांग पर अड़े किंगफिशर कर्मचारी

किंगफिशर एयरलाइंस के कर्मचारियों ने प्रबंधन की ताजा पेशकश को खारिज करते हुए कुल बकाया वेतन में शुक्रवार से पहले एक मुश्त चार महीने की तनख्वाह देने की मांग की.

Advertisement
X
किंगफिशर
किंगफिशर

किंगफिशर एयरलाइंस के कर्मचारियों ने प्रबंधन की ताजा पेशकश को खारिज करते हुए कुल बकाया वेतन में शुक्रवार से पहले एक मुश्त चार महीने की तनख्वाह देने की मांग की.

Advertisement

एयरलाइन कर्मचारी सुभाष चंद्र मिश्र ने कहा, ‘मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय अग्रवाल का दावा पूरी तरह गलत है. सचाई यह है कि 90 प्रतिशत कर्मचारियों ने कंपनी की पेशकश ठुकरा दी है. हम 26 अक्टूबर तक चार महीने का वेतन देने की अपनी मांग पर कायम हैं.’ मिश्र दिल्ली में आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं.

उन्होंने कंपनी के सीईओ (मुख्य कार्यपालक) के उस दावे को खारिज कर दिया कि अधिकतर कर्मचारी 26 अक्टूबर से पहले काम शुरू करने पर सहमत हैं. उन्होंने कहा, ‘जब दिल्ली, बेंगलूर तथा चेन्नई के कर्मचारियों ने प्रबंधन की पेशकश सिरे से ठुकरा दी तो वह कैसे दावा कर सकते हैं कि अधिकतर कर्मचरी काम पर लौटने को लेकर सहमति जतायी है.’

तीन महीने का वेतन देने को लेकर अग्रवाल द्वारा कर्मचारियों को लिखे मेल पर प्रतिक्रिया देते हुए एयरलाइन के दिल्ली स्थित इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों ने पत्र लिखकर प्रबंधन से मार्च 2012 से लेकर जून 2012 तक का वेतन 26 अक्टूबर तक देने को कहा है.

Advertisement

कर्मचारियों की हड़ताल के कारण किंगफिशर सितंबर से उड़ानों का परिचालन नहीं कर पा रही है. इसके कारण कंपनी में तालाबंदी है. इसके फलस्वरूप विमानन नियामक डीजीसीए ने कंपनी का लाइसेंस निलंबित कर दिया.

कर्मचारी सात महीने से बकाया वेतन भुगतान की मांग कर रहे हैं. उन्होंने इसको लेकर आगामी फार्मूला वन मोटर रेस के दौरान विरोध प्रदर्शन की योजना बनायी हैं फार्मूला वन में किंगफिशर के प्रवर्तक विजय माल्या भी शामिल हैं.

इससे पहले, संजय अग्रवाल ने कहा था, ‘हमें कई पत्र मिले हैं जिसमें आंशिक तालाबंदी के दौरान वेतन की स्थिति के बारे में पूछा गया है.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे बताने में खुशी हो रही है कि कंपनी सभी कर्मचारियों को अक्तूबर का वेतन इस वर्ष क्रिसमस से पहले दे देगी.’

अग्रवाल ने इस बात से इनकार किया कि कर्मचारियों का बड़ा तबका कंपनी की पूर्व में की गयी पेशकश के खिलाफ है. उन्होंने दावा किया कि अधिकतर कर्मचारी ने 26 अक्टूबर से कामकाज शुरू किये जाने की खबर दी है.

उन्होंने कहा, ‘हम शेष कर्मचारियों से कामकाज शुरू करने के बारे पुष्टि यथाशीघ्र करने का अनुरोध करते हैं.’ इस मेल के जवाब के कर्मचारियों ने प्रबंधन से कहा है, ‘हम तीन महीने का वेतन देने की पेशकश को ठुकरा रहे हैं. आपने विश्वास खो दिया है.’

Advertisement
Advertisement