श्रम एवं रोजगार मंत्रालय को आगामी बजट में मंत्रालय के योजनागत बजट आवंटन में 1,300 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है. मंत्रालय का मानना है कि इतनी राशि मिलने से असंगठित क्षेत्र के और ज्यादा कामगारों तक स्वास्थ्य बीमा कवर पहुंचाने में मदद मिलेगी.
चालू वित्त वर्ष के लिये मंत्रालय को इस मद में 965 करोड़ रुपये मिले थे. श्रम और रोजगार मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, ‘हम आगामी बजट में 1,300 करोड़ रुपये प्राप्ति की उम्मीद कर रहे हैं ताकि गरीब और विभिन्न नये क्षेत्रों तक बीमा सुविधा का विस्तार किया जा सके और कामकाजी वर्ग के लिये योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो सके.’
अधिकारी ने कहा कि अधिक आवंटन से मंत्रालय बाल श्रम की समस्या पर भी अधिक सक्रियता के साथ गौर कर सकेगा. मंत्रालय को 750 करोड़ रुपये 1,400 आईटीआई के उन्नयन के लिये प्राप्त होंगे. उन्होंने कहा कि समाज के गरीब तबके को नकदी रहित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिये शुरु की गई राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को और विस्तार देने के लिये बजट में अधिक आवंटन किया जायेगा.