क्या आप सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में काम करते हैं और आपकी सेलरी इस साल भी ठीक-ठाक नहीं बढ़ी है. फिर तो यह खबर आपको दोहरा दुख देगी. देश की 30 प्रमुख कंपनियों के प्रमुखों के वेतन में भारी वृद्धि की है.
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों के प्रमुखों को पिछले वित्त वर्ष में मिले वेतन के विश्लेषण से यह पता चलता है कि उनमें से आधे से अधिक के पैकेज में ठीक-ठाक बढ़ोतरी हुई. इनमें चंदा कोचर, ए एम नाइक, राहुल बजाज, पवन मुंजाल, नितिन परांजपे, आनंद महिंद्रा, नवीन अग्रवाल तथा एन चंद्रशेखरन शामिल हैं.
वहीं दूसरी तरफ विप्रो के अजीम प्रेमजी, इंफोसिस के एस डी शिबूलाल तथा भारती एयरटेल के सुनील मित्तल ने 2011-12 में कुल वेतन पैकेज में कटौती की. दूसरी तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी तथा हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने अपना पैकेज को पूर्व के स्तर पर बरकरार रखा.
मुकेश के छोटे भाई अनिल अंबानी को रिलायंस समूह की चार कंपनियों से मिले वेतन में आलोच्य वर्ष के दौरान दो तिहाई की कमी दर्ज की गयी. हालांकि उनके समूह की कोई भी कंपनी सेंसेक्स में शामिल नहीं है.
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से सर्वाधिक 73.42 करोड़ रुपये का पैकेज जिंदल स्टील एंड पावर के प्रमुख नवीन जिंदल का रहा. यह लगातार दूसरा साल है जब उनका अन्य प्रमुखों के मुकाबले अधिक है.
कई कंपनियों ने पिछले वित्त वर्ष के वेतन पैकेज के बारे में जानकारी नहीं दी है. इसमें सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी तथा निजी दवा कंपनी सन फार्मास्युटिकल्स शामिल हैं.
जिंदल के बाद हीरो मोटो कार्प के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी पवन मुंजाल का स्थान रहा जिन्हें वेतन पैकेज के रूप में 2011-12 में 34.47 करोड़ रुपये मिले. उसके बाद क्रमश( हीरो मोटो कार्प के चेयरमैन बृजमोहन लाल मुंजाल (34.44 करोड़ रुपये), मारुति सुजुकी के शिंजो नाकानिशि (28.14 करोड़ रुपये), टाटा मोटर्स के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी कार्ल पीटर फोस्टर (23.97 करोड़ रुपये) तथा भारती एयरटेल के सुनील मित्त (21.3 करोड़ रुपये) शामिल हैं.
फोस्टर के पैकेज में 14.02 करोड़ रुपये का बख्रास्तगी भुगतान शामिल है. वह नौ सितंबर 2011 से प्रबंधन निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक पद से हट गये.
पिछले वित्त वर्ष जिन अन्य कंपनी प्रमुखों को बढ़िया वेतन-पैकेज मिला, उनमें हिंडाल्को के प्रबंध निदेशक डी भट्टाचार्य (19.5 करोड़ रुपये), रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी (15 करोड़ रुपये), हिंडाल्को के चेयरमैन के एम बिड़ला (13.06 करोड़ रुपये), स्टरलाइट इंडस्ट्रीज के नवीन अग्रवाल (12.5 करोड़ रुपये), राहुल बजाज (11.1 करोड़ रुपये) आईटीसी के वाई सी देवेश्वर (9.85 करोड़ रुपये) तथा एचयूएल के नितिन परांजपे (9.74 करोड़ रुपये) शामिल हैं.