सरचार्ज घटा, यात्री किराए में बढ़ोत्तरी नहीं
ममता बनर्जी ने अपने रेल बजट में यात्री किराया न बढ़ाकर आम जनता को काफी राहत दी है.
X
आज तक ब्यूरो
- नई दिल्ली,
- 24 फरवरी 2010,
- (अपडेटेड 25 फरवरी 2010, 11:37 PM IST)
ममता बनर्जी ने 2010-11 का रेल बजट संसद पटल पर रखा. ममता बनर्जी के बजट भाषण के मुख्य अंश:
- पंचायत में ई-टिकट काउंटर खोले जाएंगे.
- कैंसर रोगियों के लिए होगी मुफ्त यात्रा.
- आईआरसीटीसी का सेवा शुल्क घटकर 10 रुपये हुआ.
- रवींद्रनाथ टैगोर की याद में भारत तीर्थ ट्रेन.
- सारे देश को जोड़ेगी भारत तीर्थ ट्रेने.
- मालभाड़े से 286 करोड़ का फायदा हुआ.
- मालगाड़ी के लिए अलग से कॉरिडोर बनाया जाएगा.
- जिस परिवार से भूमि ली जाएगी, उस परिवार के एक सदस्य को रेलवे में नौकरी दी जाएगी.
- जबरदस्ती भूमि का अधिग्रहण नहीं करेंगे.
- हर साल एक किलोमीटर नया ट्रैक बनेगा.
- पांच जगहों पर वैगन फैक्ट्री लगाई जाएगी.
- ट्रैक के आधुनिकीकरण के लिए 10 फीसदी बजट.
- ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी का आभार जताया.
- रेलवे ने सामाजिक दायित्व निभाया.
- देश के अधिकांश लोगों को रेल से जोड़ा जाएगा.
- धार्मिक स्थलों, स्कूलों और कोयला खानों को रेल से जोड़ना चाहते हैं.
- रेल देश की जीवन रेखा है.
- पर्यटक स्थल रेलवे से जोड़े जाएंगे.
- सभी विश्वविद्यालय भी रेल मार्ग से जोड़े जाएंगे.{mospagebreak}
- बिजनेस मॉडल तैयार किया जाएगा, जिसके लिए निजी निवेश की जरूरत होगी.
- सारी परियोजनाएं समय से पूरी होंगी.
- निजी क्षेत्र के निवेश को प्रोत्साहन दिया जाएगा.
- योजनाओं को समय से पूरा करने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा.
- 117 नई ट्रेनें वर्तमान वित्त वर्ष में चलाई जा चुकी हैं.
- स्थानीय भाषा में होगी रेलवे की भर्ती.
- वक्त पर पूरा होगा रेलवे का विजन 2020 .
- रेलवे की परीक्षा पूरे देश में एक ही दिन में होगी.
- फील्ड ऑफिसरों की शक्तियों में वृद्धि की गई है.
- रेल में बुनियादी क्षेत्र में खर्च की जरूरत.
- विश्व स्तरीय स्टेशन का प्रस्ताव कम समय में.
- जनता आहार शुरू हो चुका है.
- विश्व स्तरीय स्टेशन का प्रस्ताव कम समय में.
- 94 रेलवे स्टेशनों का अपग्रेडेशन किया गया है.
- महिलाओं, अल्पसंख्यकों के लिए विशेष छूट.
- 5 साल में पूरे देश को रेलवे से जोड़ने की योजना.
- रेलवे रिजर्वेशन के लिए एसएमएस की सुविधा शुरू होगी.
- जनता आहार में यात्रियों को सस्ता खाना मिलेगा.
- विकलांगों और वरिष्ठ नागरिकों के चढ़ने-उतरने के लिए विशेष सुविधाएं होगी. {mospagebreak}
- 93 स्टेशनों पर मल्टीलेवल पार्किंग शुरू.
- मालगाडि़यों के लिए ट्रैकिंग सिस्टम.
- दिल्ली और कोलकाता में शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट.
- 1000 किलोमीटर लाइनें बिछाने का लक्ष्य.
- 5 साल में मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग खत्म हो जाएगी.
- रेलवे की सुरक्षा की जिम्मेदारी कानून और राज्य सरकारों की है.
- इस साल 3 हजार क्रॉसिंग कर्मचारी तैनात होंगे.
- महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला वाहिनी नामक बल की शुरुआत की जाएगी.
- 7 से 10 रुपए में मिलेगी पानी की बोतल.
- ट्रेनों में दुर्घटनारोधी उपकरण लगाए जाएंगे.
- पांच रेल अकादमी बनाने का ऐलान.
- दिल्ली, सिकंदराबाद, हैदराबाद चेन्नई और कोलकाता में रेल अकादमी खोली जाएगी.
- रेलवे के टिकट काउंटर पंचायत स्तर तक.
- खिलाडि़यों को रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएंगे.
- पूर्व सैनिक आरपीएफ में शामिल होंगे.
- कॉमनवेल्थ खेलों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.
- विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, नवोदय स्कूल, मॉडल स्कूल और तकनीकी विद्यालय खोले जाएंगे.
- लोको पायलट ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना खड़गपुर में की गई है.
- महिला कर्मचारियों के बच्चों के पालन के लिए कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे.
- रायबरेली कोच फैक्ट्री एक साल में काम करना शुरू कर देगी.
- रेलवे कर्मचारियों के लिए आवास योजना.
- कटक, जबलपुर, कूच बिहार और माल्दा में मल्टी ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे.
- ट्रेनों में दुर्घटनारोधी उपकरण लगाए जाएंगे.
- बैंगलौर में डिजाइन डेवलपमेंट सेंटर खोला जाएगा.
- सेंटर फॉर रेलवे रिसर्च सेंटर खोले जाएंगे.
- महाराष्ट्र में वेस्टर्न कॉरिडोर बनाए जाएंगे.
- ट्रेनों में दुर्घटनारोधी उपकरण लगाए जाएंगे.
- जमीन मिलने पर सिंगूर में कोच फैक्ट्री लगाई जाएगी.
- ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए निजी क्षेत्र से भागीदारी ली जाएगी.
- डोर टू डोर टिकट सेवा शूरू होगी.
- रेलवे इको पार्क की स्थापना की जाएगी.
- मुंबई के लिए 101 उपनगरीय ट्रेनें.
- 117 नई रेलगाड़ियां चलाई गईं.
- रेलवे किराया नहीं बढ़ेगा.
- डोर टू डोर टिकट सेवा शूरू होगी.
- 10 नए दुरंतो ट्रेने शुरू होंगी.
- मुंबई में वैगन रिपेयर शॉप बनेगा.
- एसी और स्लीपर में सरचार्ज घटा, मालभाड़ा नहीं बढ़ेगा.
- भर्ती में ज्यादा खिलाड़ियों को मौके मिलेंगे.
- 5 साल में पूरे देश में रेलवे नेटवर्क.
- रेलवे की जमीन पर 101 अस्पताल बनाए जाएंगे.
- चंड़ीगढ़ को देहरादून से जोड़ा जाएगा.
- 31 मार्च तक शुरू की जाएंगी 117 ट्रेनें.
{mospagebreak}
- नई ट्रेनों के नाम.
- भीलवाड़ा-बीना पैसेंजर ट्रेन.
- चंड़ीगढ़-देहरादून पैसेंजर ट्रेन.
- उरई-जालौन पैसेंजर ट्रेन.
- बिलासपुर-रामपुर पैसेंजर ट्रेन.
- इटावा-कासगंज पैसेंजर ट्रेन.
- पलवल-अलवर पैसेंजर ट्रेन.
- रामेश्वरम-धनुषकोडि पैसेंजर ट्रेन.
- पांडुरंगपुरम-भद्रचलम पैसेंजर ट्रेन.
- रायगढ़-माड़ पैसेंजर ट्रेन.
- संभल से गजरौला पैसेंजर ट्रेन.
- सीतापुर-बहराइच पैसेंजर ट्रेन.
- हंसडीहा से गोड्डा पैसेंजर ट्रेन.
- जगदलपुर से दंतेवाड़ा पैसेंजर ट्रेन.
- यमुनानगर से पटियाला पैसेंजर ट्रेन.
- अजमेर-कोटा के बीच नई रेलवे.
- झाझा-गिरिडीह के बीच नई रेल लाइन.
- झांसी से सवाई माधोपुर पैसेंजर ट्रेन.
- अगरतला से बांग्लादेश तक नई रेल लाइन.
- दौराला-बिजनौर के बीच नई रेल लाइन.
- बहादुरगढ़-झज्झर के बीच नई रेल लाइन.
- इटावा मैनपुरी के बीच नई रेल लाइन.