scorecardresearch
 

मारुति सुजुकी की बिक्री 9.8 फीसदी अधिक

वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने सितंबर में 93,988 वाहन बेचे, जो पिछले साल की समान अवधि में बिके 85,565 वाहनों की तुलना में 9.8 फीसदी अधिक है. कम्पनी के मुताबिक घरेलू बाजार में उसने आलोच्य माह में 88,801 वाहन बेचे, जो पिछले साल की समान अवधि के आंकड़े से 12.7 फीसदी अधिक है.

Advertisement
X

Advertisement

वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने सितंबर में 93,988 वाहन बेचे, जो पिछले साल की समान अवधि में बिके 85,565 वाहनों की तुलना में 9.8 फीसदी अधिक है. कम्पनी के मुताबिक घरेलू बाजार में उसने आलोच्य माह में 88,801 वाहन बेचे, जो पिछले साल की समान अवधि के आंकड़े से 12.7 फीसदी अधिक है.

इसी अवधि में हालांकि कम्पनी ने 23.1 फीसदी कम 5,187 वाहनों का निर्यात किया. यात्री वाहन श्रेणी में कम्पनी ने पिछले साल के मुकाबले 3.4 फीसदी अधिक 68,957 वाहन बेचे.

जिप्सी, ग्रैंड विटारा और हाल में लांच एर्टिगा जैसे उपयोगिता वाहन श्रेणी में कम्पनी ने पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 1,653.4 फीसदी अधिक 7,224 वाहन बेचे. कंपनी ने 2011 की समान अवधि में इस श्रेणी में सिर्फ 412 वाहन बेचे थे.

ओमनी और इको वाली वैन श्रेणी में कम्पनी ने पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 7.5 फीसदी अधिक 12,620 वाहन बेचे.

Advertisement
Advertisement