scorecardresearch
 

मारुति बढ़ायेगी 18 हजार रुपये मासिक वेतन

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने हरियाणा के गुड़गांव स्थित कारखाने के कर्मचारियों के साथ वेतन निपटान समझौता कर लिया जिसके तहत कर्मचारियों के मासिक वेतन में अगले तीन साल के दौरान कुल मिला कर औतसन 18,000 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी.

Advertisement
X

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने हरियाणा के गुड़गांव स्थित कारखाने के कर्मचारियों के साथ वेतन निपटान समझौता कर लिया जिसके तहत कर्मचारियों के मासिक वेतन में अगले तीन साल के दौरान कुल मिला कर औतसन 18,000 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी.

Advertisement

सहमति के अनुसार तनख्वाह में इस प्रस्तावित वृद्धि का 80 प्रतिशत लाभ कर्मचारी को पहले साल में ही मिलने लगेगा. शेष वृद्धि अगले दो सालों में की जाएगी. यह समझौता इस साल अप्रैल से लागू माना जाएगा.

मारुति उद्योग कामगार यूनियन के महासचिव कुलदीप जांघू ने बताया, ‘हमने अपने वेतन के लिए प्रबंधन के साथ समझौता किया है. गुड़गांव संयंत्र के कर्मचारियों की औसत मासिक तनख्वाह में तीन साल में 18,000 रुपये बढ़ोतरी की जाएगी.’

उन्होंने कहा कि समझौता संतोषजनक माना जा रहा है क्योंकि इसमें कनिष्ठ स्तर के कर्मचारी का मासिक वेतन पहले साल कम से कम 15,000 रुपये बढ़ जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘इस समझौते से पता चलता है कि कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच किसी भी मुद्दे को बातचीत के जरिए हल किया जा सकता है.’

संपर्क किए जाने पर मारुति सुजुकी इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (प्रशासन) एस.वाई. सिद्दीकी ने कहा, ‘चार महीने और 40 बैठकों के बाद हम अपने गुड़गांव और मानेसर दोनों ही संयंत्रों के लिए वेतन वृद्धि को अंतिम रूप देकर काफी खुश हैं.’

Advertisement
Advertisement