देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने हरियाणा के गुड़गांव स्थित कारखाने के कर्मचारियों के साथ वेतन निपटान समझौता कर लिया जिसके तहत कर्मचारियों के मासिक वेतन में अगले तीन साल के दौरान कुल मिला कर औतसन 18,000 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी.
सहमति के अनुसार तनख्वाह में इस प्रस्तावित वृद्धि का 80 प्रतिशत लाभ कर्मचारी को पहले साल में ही मिलने लगेगा. शेष वृद्धि अगले दो सालों में की जाएगी. यह समझौता इस साल अप्रैल से लागू माना जाएगा.
मारुति उद्योग कामगार यूनियन के महासचिव कुलदीप जांघू ने बताया, ‘हमने अपने वेतन के लिए प्रबंधन के साथ समझौता किया है. गुड़गांव संयंत्र के कर्मचारियों की औसत मासिक तनख्वाह में तीन साल में 18,000 रुपये बढ़ोतरी की जाएगी.’
उन्होंने कहा कि समझौता संतोषजनक माना जा रहा है क्योंकि इसमें कनिष्ठ स्तर के कर्मचारी का मासिक वेतन पहले साल कम से कम 15,000 रुपये बढ़ जाएगा.
उन्होंने कहा, ‘इस समझौते से पता चलता है कि कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच किसी भी मुद्दे को बातचीत के जरिए हल किया जा सकता है.’
संपर्क किए जाने पर मारुति सुजुकी इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (प्रशासन) एस.वाई. सिद्दीकी ने कहा, ‘चार महीने और 40 बैठकों के बाद हम अपने गुड़गांव और मानेसर दोनों ही संयंत्रों के लिए वेतन वृद्धि को अंतिम रूप देकर काफी खुश हैं.’