कार बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) छोटे कार खंड में अपनी उपस्थिति फिर से मजबूत बनाने को इच्छुक है और इसी को ध्यान में रखकर कंपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी अल्टो का नया संस्करण ला रही है.
कंपनी नई अल्टो 800 अगले महीने पेश करेगी जो मौजूदा अल्टो का स्थान लेगी. कंपनी को इस समय पेट्रोल की उंची कीमत तथा उच्च ब्याज दर जैसी चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है. इससे कंपनी की बिक्री प्रभावित हुई है. इससे पार के लिये कंपनी अल्टो का नया मॉडल ला रही है जिसमें सीएनजी का भी विकल्प होगा.
मारुति सुजुकी इंडिया के उपाध्यक्ष मनोहर भट्ट ने कहा, ‘हम पूर्व में जिस तरह प्रदर्शन कर रहे थे, उससे बेहतर करना चाहते हैं. अल्टो 800 उसी दिशा में पहल है.’
इस साल अप्रैल-अगस्त अवधि में अल्टो की बिक्री 34.83 प्रतिशत घटकर 89,000 इकाई रही जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 1.22 लाख इकाई थी. यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है. पिछले वर्ष इसका स्थान स्विफ्ट ने ले लिया.
पिछले वर्ष कंपनी ने 3.08 लाख इकाई अल्टो बेची थी जबकि इससे पूर्व 3.4 लाख इकाई थी.