scorecardresearch
 

मारुति सुजुकी की बिक्री 9.2 फीसदी अधिक रही

कार निर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की बिक्री जुलाई 2012 में जुलाई 2011 की तुलना में 9.2 फीसदी अधिक रही. कम्पनी ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि उसने जुलाई में 82,234 वाहन बेचे.

Advertisement
X

कार निर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की बिक्री जुलाई 2012 में जुलाई 2011 की तुलना में 9.2 फीसदी अधिक रही. कम्पनी ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि उसने जुलाई में 82,234 वाहन बेचे.

Advertisement

कम्पनी ने जुलाई 2011 में 75,300 वाहन बेचे थे. यात्री कारों की श्रेणी में कम्पनी ने पिछले महीने 56,851 कारें बेचीं, जो पिछले साल जुलाई के समान आंकड़े से 8.3 फीसदी अधिक है. कम्पनी की जिप्सी, एर्टिगा और ग्रांड विटारा वाली उपयोगिता वाहन श्रेणी में आलोच्य अवधि में 7,294 वाहन बिके.

पिछले साल जुलाई का यह आंकड़ा 642 था. कम्पनी ने मौजूदा कारोबारी साल में जुलाई महीने तक कुल 3,78,130 वाहन बेचे, जबकि अप्रैल-जुलाई 2011 का यह आंकड़ा 3,56,826 वाहनों का है.

Advertisement
Advertisement