देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी की बिक्री अगस्त महीने में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 40 फीसदी कम रही. पिछले महीने कम्पनी श्रमिक समस्या से प्रभावित रही.
कम्पनी ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि आलोच्य अवधि में उसने 54,415 वाहन बेचे, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कम्पनी ने 91,442 वाहन बेचे थे. कम्पनी ने कहा कि मानेसर संयंत्र में तालाबंदी (21 जुलाई से 20 अगस्त तक) का स्विफ्ट, डिजायर, एसएक्स4 और ए-स्टार मॉडलों की आपूर्ति पर बुरा प्रभाव पड़ा.
मौजूदा कारोबारी साल में अगस्त महीने तक कम्पनी ने 4,32,284 वाहन (घरेलू बाजार में 3,84,417 वाहन और निर्यात 47,867 वाहन) बेच लिए हैं. जबकि पिछले साल की समान अवधि में कम्पनी ने 4,48,268 वाहन (घरेलू बाजार में 3,94,273 वाहन और निर्यात 53,995 वाहन) बेचे थे.