अरबपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. हालांकि उनका नेटवर्थ पिछले एक साल में 1.6 अरब डॉलर कम होकर 21 अरब डॉलर रहा लेकिन इसके बावजूद वह दूसरे पायदान पर रहे लक्ष्मी मित्तल से आगे हैं.
यह लगातार पांचवां साल है जब अंबानी देश के सर्वाधिक धनवान व्यक्ति बने हुए हैं.
वैश्विक कारोबारी पत्रिका फोर्ब्स की 100 भारतीय धनवानों की सूची में इस्पात क्षेत्र के दिग्गज मित्तल की हैसियत तीन अरब डॉलर घटकर 16 अरब डॉलर बतायी गयी है. वह सूची में दूसरे स्थान पर हैं.
फोर्ब्स की जारी सूची के अनुसार मित्तल के बाद सूचना प्रौद्योगिकी दिग्गज अजीम प्रेमजी (12.2 अरब डॉलर), निर्माण कंपनी तथा टाटा समूह का प्रमुख शेयरधारक शापुरजी पलोनजी समूह के मुखिया पलोनजी मिस्त्री (9.8 अरब डॉलर) तथा दवा कंपनी सन फार्मा के दिलीप सांघवी (9.2 अरब डॉलर) शीर्ष पांच व्यक्तियों में शामिल हैं.
मुकेश के छोटे भाई तथा दूरसंचार से लेकर बुनियादी ढांचा क्षेत्र से जुड़ा रिलायंस समूह के प्रमुख अनिल अंबानी 6 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ सूची में 11वें स्थान पर हैं.
फोर्ब्स की शीर्ष 10 धनवानों की सूची में आदि गोदरेज (9 अरब डॉलर) छठे स्थान पर हैं. इसके बाद क्रमश: सावित्री जिंदल (8.2 अरब डॉलर), शशि एवं रवि रूइया (8.1 अरब डॉलर), हिंदुजा ब्रदर्स (8 अरब डॉलर) तथा कुमार मंगलम बिड़ला (7.8 अरब डॉलर) हैं.
पत्रिका के अनुसार भले ही मुकेश अंबानी और मित्तल का नेटवर्थ घटा है लेकिन 100 धनवानों का कुल नेटवर्थ पिछले एक साल में 3.7 प्रतिशत या 9 अरब डॉलर बढ़कर 250 अरब डॉलर रहा.
अरबपतियों की संख्या भी पिछले साल के 57 से बढ़कर 61 हो गयी है. साथ ही यह पहला मौका है जब सन फार्मा समूह के सांघवी शीर्ष पांच में शामिल हुए हैं.