देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का कहना है कि सरकार को प्रस्तावित नई दूरसंचार नीति (एनटीपी) 2011 में ऐसी रखनी चाहिए कि इस क्षेत्र में कंपनियां कारोबार में बनी रह सकें और यह काम लाभदायक बना रहे.
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कपूर ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम आशा करते हैं कि नई नीति स्थिरता, लाभदायकता और उद्योग की भलाई सुनिश्चित करेगी.' उन्होंने कहा कि नीति में बसको बराबरी का मौका भी मिलना चाहिए.
हाल ही में नई दूरसंचार नीति के बारे में दूरसंचार मंत्री कपील सिब्बल ने कहा कि तीन बातों का ध्यान में रखा जाएगा- पहला सरकार को अपना राजस्व मिले, दूसरा, कंपनियां असाधारण लाभ न उठाएं और तीसरा, ग्राहकों के लिए दरें मुनासिब हों.
गत सप्ताह मंत्री ने स्पेक्ट्रम आबंटन नीति में संशोधन कर उसे स्पेक्ट्रम आवंटन को लाइसेंस से अलग कर दिया है. नई दूरसंचार नीति को इसी साल लागू किए जाने की उम्मीद है. सिब्बल ने नए ऑपरेटरों को 4.4 मेगाहर्त्ज और पुरानों को 6.2 मेगाहर्त्ज स्पेक्ट्रम देने की बात की है. इससे अतिरिक्त स्पेक्ट्रम बाजार दर पर दिया जाएगा.