इन्फोसिस के सह संस्थापक और सेवानिवृत्त अध्यक्ष एन. आर. नारायणमूर्ति ने शुक्रवार को कहा कि वह सॉफ्टवेयर कम्पनी के कोलकाता केंद्र के शुरू होने को लेकर आशावान हैं.
नारायणमूर्ति ने कहा, 'मैं (कोलकाता केंद्र) को लेकर निश्चित रूप से आशावान हूं. दुनिया में हर समस्या का समाधान सम्भव है. इसलिए भारत में भी हम जिस भी समस्या को आसानी से सुलझने वाला नहीं मानते हैं, उसका भी समाधान होगा.'
इंफोसिस ने कोलकाता के पूर्वोत्तर राजरहाट क्षेत्र में डेढ़ करोड़ रुपये प्रति एकड़ की दर से 50 एकड़ भूमि खरीदी थी. कम्पनी ने पिछले साल अक्टूबर में पैसे का पूरा भुगतान भी कर दिया था.
इस साल के शुरू में इसने सरकार को इसके सेज दर्जा पर स्पष्टीकरण की मांग की, जिसे सरकार ने रद्द कर दिया. कई कोशिशों के बाद भी समस्या का जस की तस बनी हुई है.
नारायणमूर्ति ने हालांकि यह बताने से इंकार किया कि सेज दर्जा मिले बिना कम्पनी कोलकाता में केंद्र शुरू करेगी या नहीं.
उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के इतर मौके पर कहा, 'कृपया इंफोसिस के लोगों से बात कीजिए. मैं इसका जवाब देने के लिए सही व्यक्ति नहीं हूं.'