नेपाल में चीन के राजदूत यांग हौलान ने कहा है कि नेपाल और चीन को द्विपक्षीय व्यापारिक सम्बंध बढ़ाने चाहिए.
चीनी राजदूत ने शुक्रवार को कहा, 'चीन, नेपाल के आर्थिक निर्माण और सामाजिक विकास में हिस्सा लेने के लिए अपने योग्य उद्यमों को अनवरत प्रोत्साहित करता रहेगा.'
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यांग ने हालांकि इस बात को रेखांकित किया कि कुछ चीनी उद्यम नेपाल में निवेश करने से हिचकिचा रहे हैं.
यांग ने कहा, 'ये समस्याएं मैत्रीपूर्ण बातचीत और सम्पर्क बढ़ाने के जरिए सुलझाई जा सकती हैं.'
यांग, नेपाल और चीन के बीच सम्बंधों को मजबूत करने पर नेपाली उद्योगों के परिसंघ एवं ऊर्जा विकास परिषद की आयोजित एक बैठक में बोल रहे थे.