scorecardresearch
 

दीदी के आगामी रेल बजट से नीतीश ने बिहार के लिए लगाई आस

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना और नई दिल्ली के बीच दुरंतो एक्सप्रेस सेवा शुरू करने सहित सूबे में विभिन्न रेलमार्गो पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का वादा पूरा करने का आग्रह रेल मंत्री ममता बनर्जी से किया है.

Advertisement
X
Nitish Kumar
Nitish Kumar

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना और नई दिल्ली के बीच दुरंतो एक्सप्रेस सेवा शुरू करने सहित सूबे में विभिन्न रेलमार्गो पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का वादा पूरा करने का आग्रह रेल मंत्री ममता बनर्जी से किया है.

Advertisement

रेल मंत्री को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री ने बिहार में चल रही परियोजनाओं को शीघ्रता से पूरा करने के लिए रेल बजट 2011-12 में समुचित धनराशि का प्रावधान करने का आग्रह किया.

पत्र में नीतीश कुमार ने गया और हाजीपुर रेल स्टेशनों को विश्व स्तरीय स्टेशन का दर्जा दिलाने के केंद्र सरकार के निर्णय और सारण जिले के मढौरा तथा मधेपुरा में लोकोमोटिव कारखाने को जल्द से जल्द पूरा करने की ओर भी केंद्रीय मंत्री का ध्यान आकषिर्त कराया है.

मुख्यमंत्री ने कुछ ट्रेनों के परिचालन के विस्तार तथा कुछ अन्य मार्गों पर नई ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की मांग की है. उन्होंने बिहारवासियों को भागलपुर-बीकानेर, पटना-देहरादून, मुजफ्फरपुर-पुणे, राजगीर-हावड़ा, पटना-धनबाद, पटना-जयनगर जैसे मार्गों पर नई ट्रेनों का तोहफा आगामी रेल बजट में देने की गुजारिश रेल मंत्री से की है.

नीतीश कुमार ने ममता बनर्जी से नतेसर-इस्लामपुर, महाराजगंज-मसरख, मुजफ्फरपुर-मसरख, हरनौत रेल वर्कशाप, पटना गंगा रेल सह सड़क पुल, कोसी पुल, मुंगेर में रेल सह सड़क पुलिस सहित सूबे की कई लंबित रेल परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने के लिए 2011-12 रेल बजट में समुचित प्रावधान करने की अपील की है.

Advertisement
Advertisement