बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रेल मंत्री ममता बनर्जी के आगामी बजट से अपेक्षा की है कि इसमें राज्य की सभी लंबित परियोजनाओं को पूरा करने का प्रावधान किया जाएगा.
नीतीश कुमार ने आशा जताई कि आगामी रेल बजट में सारण जिले में मढ़ौरा की लंबित परियोजना, दीघा सोनपुर रेल सड़क पुल और शेखपुरा नेउरा पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि दीघा-सोनपुर रेल पुल को 2009 में ही पूरा होना था, लेकिन हर बार उसे पूरा करने का लक्ष्य आगे बढ़ जा रहा है.
उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले मोकामा रेल पुल में आयी तकनीकी गड़बड़ी को दूर करने में हो रहे विलंब पर नीतीश ने कहा इससे लोगों को बड़ी परेशानी हो रही है. वहीं, पटना-दीघा रेल लाइन को बंद कर बिहार सरकार को जमीन सौंपने में रेल मंत्रालय द्वारा हो रही लेटलतीफी पर निराशा जताते हुए नीतीश ने कहा कि राजग सरकार उस मार्ग का उपयोग कर चौड़ी सड़क बनाना चाहती है, जिससे यातायात जाम से लोगों को छुटकारा मिलेगा. {mospagebreak}
गंगा नदी पर बने ऐतिहासिक महात्मा गांधी सेतु की खराब स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा होने के कारण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को सूबे की सरकार ने अवगत करा दिया, जिसे दुरुस्त करने के बारे में फैसला संबंधित केंद्रीय मंत्रालय को लेना है.
सारण की लोको परियोजना पर आये संकट की रिपोर्ट के बारे में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘रेलवे को एक लाख करोड़ रुपये मुनाफा देने का उनका (लालू) दावा था तो अपने संसाधन पर करीब 7000 करोड़ की परियोजना मंत्रालय ने क्यों पूरी नहीं की.’ उन्होंने कहा कि रेलवे का निजीकरण का विरोध करने वालों ने इस परियोजना को लेकर सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) आधार क्यों चुना.