पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन और विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएस) द्वारा गुरुवार को जारी भारत के लिए कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत सात नवम्बर को बढ़कर 108.37 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई.
कच्चे तेल की कीमत में 1.88 डॉलर प्रति बैरल की कुल वृद्धि दर्ज की गई है. छह नवम्बर को कच्चे तेल की कीमत 106.49 डॉलर प्रति बैरल थी. इस प्रकार भारत के लिए कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत में पिछले दो दिनों छह और सात नवम्बर में चार डॉलर प्रति बैरल से अधिक की वृद्धि हुई है.
रुपये के संदर्भ में भी कच्चे तेल की कीमत में वृद्धि हुई है. सात नवम्बर को कच्चे तेल की कीमत 5879.07 रुपए प्रति बैरल हो गई, जबकि 06 नवम्बर को यह 5814.35 रुपए प्रति बैरल थी. रुपए/डॉलर की विनिमय दर सात नवम्बर को 54.25 रुपए/डॉलर रही, जबकि छह नवम्बर को यह 54.50 रुपए/डॉलर थी.