महंगाई से जूझ रहे आम आदमी के लिए थोड़ी राहत की खबर है. आज से पेट्रोल 95 पैसे सस्ता हो गया है.
पेट्रोल की कीमतों में कमी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों मे गिरावट के बाद की गई है. अब दिल्ली में पेट्रोल 67 रुपए 24 पैसे प्रति लीटर मिलेगा. मुंबई में इसकी कीमत में एक रुपए बीस पैसे की कटौती की गई है. अब यहां पेट्रोल 73.53 रुपए प्रति लीटर की दर पर मिलेगा.
इससे पहले 9 अक्टूबर को पेट्रोल के दाम में 56 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी. उसके बाद सरकार द्वारा पेट्रोल पंप डीलरों का कमीशन बढ़ाने के फैसले से दाम 29 पैसे प्रति लीटर बढ़े थे.