मुंबई के पेट्रोल और डीजल डीलरों ने फैसला किया है कि वह अपने पेट्रोल पंप सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक ही खोलेंगे. डीलरों का यह फैसला उनके घटते हुए मार्जिन और मुनाफे के बाद किया गया है.
30 पैसे तक बढ़ सकते हैं पेट्रोल के दाम
डीलरों ने सरकार से पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाने की मांग की है. सूत्रों के अनुसार इस मांग को देखते हुए सरकार पेट्रोल में 30 पैसे और डीजल में 50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी कर सकती है.
हालांकि डीलरों ने कहा है कि वह ग्राहकों सीएनजी पूरे दिन भर देंगे. डीलरों ने इमरजेंसी सेवाओं को भी इससे अलग रखा है. एंबुलेंस आदि के लिए पेट्रोल और डीजल दिन-रात मिलेगा.