scorecardresearch
 

पेट्रोलियम डीलर्स नहीं जाएंगे हड़ताल पर

फेडरेशन आफ ऑल इंडिया पेट्रोलियम ट्रेडर्स (एफएआईपीटी) ने कहा है कि उसका हड़ताल पर जाने का इरादा नहीं है, क्योंकि सरकार डीलरों का कमीशन बढ़ाने पर विचार कर रही है. फेडरेशन का दावा है कि देश भर में 42,000 पेट्रोल पंप ऑपरेटर उसके सदस्य हैं.

Advertisement
X

Advertisement

फेडरेशन आफ ऑल इंडिया पेट्रोलियम ट्रेडर्स (एफएआईपीटी) ने कहा है कि उसका हड़ताल पर जाने का इरादा नहीं है, क्योंकि सरकार डीलरों का कमीशन बढ़ाने पर विचार कर रही है. फेडरेशन का दावा है कि देश भर में 42,000 पेट्रोल पंप ऑपरेटर उसके सदस्य हैं.

एफएआईपीटी ने कहा कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि 1 और 2 अक्तूबर को पेट्रोल पंप ईंधन नहीं खरीदेंगे. फेडरेशन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 1 और 2 अक्तूबर को सभी पेट्रोल पंप सामान्य तरीके से कामकाज करेंगे.

इसमें कहा गया है कि पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने पहले ही सभी तेल विपणन कंपनियों को लिखा है कि वे 15 दिन के भीतर इस मुद्दे को सुलझाएं और डीलरों की मांग को पूरा करें. ऐसे में एफएआईपीटी के सदस्यों का किसी प्रकार का आंदोलनकारी रुख अपनाने का इरादा नहीं है.

Advertisement

कुछ माह पहले कनफेडरेशन आफ इंडियन पेट्रोलियम डीलर्स ने अशोक बुधवार की अध्यक्षता वाले एफएआईपीटी से नाता तोड़ने की घोषणा की थी. कनफेडरेशन ने पिछले सप्ताह कहा था कि डीलर गंभीर वित्तीय संकट में हैं और परिचालन की लागत बढ़ने की वजह से उनके पास अपने परिचालन में कटौती करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.

एफएआईपीटी ने कहा है कि अखिल भारतीय स्तर पर किए गए विश्लेषण के हिसाब से डीलरों का कमीशन पेट्रोल पर मौजूदा 1.49 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 2.16 और डीजल पर 91 पैसे प्रति लीटर से 1.32 रुपये प्रति लीटर करने की जरूरत है,

डीलरों के कमीशन में आखिरी बार संशोधन जुलाई, 2011 में किया गया था. उस समय पेट्रोल पर इसे बढ़ाकर 1.49 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल पर 91 पैसे प्रति लीटर किया गया था. पेट्रोलियम मंत्रालय ने गत 20 सितंबर को तीनों तेल विपणन कंपनियों से कहा है कि वह एक पखवाड़े में डीलरों के कमीशन के संशोधन का काम करें.

पेट्रोलियम मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि तेल विपणन कंपनियों से आग्रह किया जाता है कि वे डीलरों के कमीशन में इस दौरान उनकी लागत में आई बढ़ोतरी के मद्देनजर विचार करें.

इसके अलावा पेट्रोल चूंकि नियंत्रणमुक्त है इसलिए पेट्रोलियम कंपनियां इस प्रक्रिया को पूरा करते हुए एक पखवाड़े में डीलरों के संशोधित कमीशन की घोषणा करें.

Advertisement
Advertisement