कंपनी मामलों के नए मंत्री मुरली देवड़ा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता आगामी बजट सत्र में नया कंपनी कानून बने, यह सुनिश्चित करने की होगी.
कंपनी मामलों का नया मंत्री का प्रभार मिलने के बाद देवड़ा ने संवाददाताओं को बताया, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि बजट सत्र में नया कंपनी विधेयक संसद में पारित हो जाएगा.’ देवड़ा सलमान खुर्शीद की जगह ले रहे हैं जिन्हें कैबिनेट मंत्री के तौर पर प्रोन्नति दी गई है और अब वह जल संसाधन मंत्रालय का कार्यभार संभालेंगे.
यह पूछे जाने पर कि क्या नए मंत्रालय में नियुक्ति से उन्हें निराशा हुई है, उन्होंने कहा, ‘नहीं, मैं निराश नहीं हूं. यह रिकार्ड रहा है कि कोई भी पेट्रोलियम मंत्रालय में पांच साल नहीं रहा. मैं सभी को चुनौती के तौर पर लेता हूं. मैं एक व्यवसायी हूं, एक उद्योगपति हूं. मैं जानता हूं कि कंपनी के मामले क्या होते हैं.’