scorecardresearch
 

RBI, सरकार एक दूसरे के विरोधी नहीं: चिदंबरम

वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने इस धारणा को खारिज किया कि उनके मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक में ब्याज दर और अन्य मामले पर एक दूसरे के साथ विरोध है. साथ ही कहा कि वे एक दूसरे के विरोधी नहीं हैं.

Advertisement
X
चिदंबरम
चिदंबरम

वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने इस धारणा को खारिज किया कि उनके मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक में ब्याज दर और अन्य मामले पर एक दूसरे के साथ विरोध है. साथ ही कहा कि वे एक दूसरे के विरोधी नहीं हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि भारत में सरकार और केंद्रीय बैंक के भी वही संबंध है जो किसी भी अन्य देश की सरकार और केंद्रीय बैंक के बीच होता है. सरकार हमेशा वृद्धि का पक्ष रखती है और केंद्रीय बैंक अपनी ओर से स्थिरता और मुद्रास्फीति पर लगाम की दलील देता है. यदि सरकार केंद्रीय बैंक के सामने वृद्धि को बढ़ावा देने का समर्थन करने की बात रखती है तब भी इसका मतलब यह नहीं है कि वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक एक दूसरे के विरोधी हैं.

चिदंबरम ने कहा कि हम अपनी बात रख रहे हैं, वृद्धि का पक्ष रख रहे हैं, मुद्रास्फीति पर लगाम लगाने की बात कर रहे हैं और इसके बाद जो भी फैसला हो. उन्होंने कहा कि भारत में सरकार और केंद्रीय बैंक के बीच का संबंध वैसा है जैसा कि किसी भी अन्य देश की इन दो संस्थाओं के बीच है.

Advertisement

चिदंबरम ने कहा कि आरबीआई गवर्नर डी सुब्बाराव के साथ जब वह जी-20 देशों की बैठक के लिए मैक्सिको सिटी की यात्रा पर गए थे तो उन्होंने कई गवर्नरों और वित्त मंत्रियों से बात की थी और उनके संबंध भी बिल्कुल ऐसे ही हैं.

वित्त मंत्री द्वारा राजकोषीय घाटे का खाका तैयार करने और केंद्रीय बैंक की सरकारी खर्च से जुड़ी चिंता पर गौर करने के बावजूद रिजर्व बैंक ने 30 अक्तूबर को पेश मौद्रिक नीति की छमाही समीक्षा में ब्याज दरें नहीं घटाईं. रिजर्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव ने कहा कि मुद्रास्फीति 7.45 फीसद पर है जो केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती करने के लिए बहुत उच्च स्तर है.

Advertisement
Advertisement