scorecardresearch
 

RBI ने की CRR में कटौती, लोन सस्‍ता की उम्‍मीद नहीं

आरबीआई ने सोमवार को अपनी समीक्षा बैठक में सीआरआर में चौथाई फीसदी की कमी की है.

Advertisement
X

Advertisement

सोमवार को अपनी समीक्षा बैठक में आरबीआई ने कैश रिजर्व रेशियो में 0.25 फीसदी की कमी की है, जिसके बाद यह घटकर 4.5 फीसदी हो गई है. इस कमी के बाद बाजार में 17 हजार करोड़ पहुंच जाएगा.

हालांकि आरबीआई ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. इसके बाद बाजार के जानकार अनुमान लगा रहे हैं कि बैंक होम लोन और कार लोन में मुश्किल ही कोई कमी कर सकते हैं. अपनी समीक्षा बैठक में आरबीआई ने कहा कि सब्सिडी को लेकर जो सरकार ने फैसला लिया है वह बहुत देर से लिया गया है.RBI Table

 उल्‍लेखनीय है कि अप्रैल 2011 में आरबीआई ने अंतिम बार रेपो रेट में 50 फीसदी की कमी की थी उसके बाद से अब तक आरबीआई ने इसमें कोई तब्‍दीली नही की है. हालांकि 2012 में ही अब तक सीआरआर में 150 बेसिस प्‍वाइंट की कमी कर दी गई है. फिलहाल रिवर्स रेपो रेट 7 फीसदी पर और रेपो रेट 8 फीसदी पर है.

Advertisement
Advertisement