scorecardresearch
 

रेल कर्मचारियों को मिलेगा 78 दिनों का बोनस!

वित्तीय दिक्कतों के बावजूद रेल मंत्रालय अपने कर्मचारियों को वर्ष 2011-12 के लिए 78 दिनों का बोनस देने की घोषणा कर सकता है.

Advertisement
X

वित्तीय दिक्कतों के बावजूद रेल मंत्रालय अपने कर्मचारियों को वर्ष 2011-12 के लिए 78 दिनों का बोनस देने की घोषणा कर सकता है.

Advertisement

रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘रेलवे कर्मचारियों के लिए 78 दिनों का उत्पादकता आधारित बोनस (पीएलबी) देने के प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जा रहा है और अंतिम निर्णय के लिए इस मसले पर 18 अक्तूबर को मंत्रिमंडल में विचार होगा.’ रेलवे कर्मचारियों को उत्पादकता आधारित बोनस (पीएलबी) हर वर्ष दशहरा के पहले दिया जाता है.

रेलवे यूनियनों ने इस साल के लिए 80 दिनों का बोनस मांगा था क्योंकि रेलवे ने पिछले वर्ष भी अपने कर्मचारियों को 78 दिनों का ही बोनस दिया था.

उत्पादकता आधारित बोनस के बारे में मंत्रिमंडल के फैसले से करीब 12.60 लाख रेलवे कर्मचारी लाभान्वित होंगे.

अधिकारी ने कहा कि वित्तीय दिक्कतों को देखते हुए रेलवे इस बार पिछली बार से अधिक बोनस देने में दिक्कत महसूस करेगा. उन्होंने कहा कि इस बारे में अंतिम निर्णय मंत्रिमंडल द्वारा लिया जायेगा.

Advertisement
Advertisement