scorecardresearch
 

6 माह में मालभाड़े से रेलवे की आमदनी 25 फीसदी बढ़ी

रेलवे को चालू वित्त वर्ष के पहले छह माह में मालभाड़े से आमदनी में 25 फीसद का इजाफा हुआ है.

Advertisement
X

रेलवे को चालू वित्त वर्ष के पहले छह माह में मालभाड़े से आमदनी में 25 फीसद का इजाफा हुआ है.

Advertisement

रेलवे की ओर से जारी बयान के मुताबिक, अप्रैल से सितंबर के दौरान मालभाड़े से उसकी आय 39,888.95 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 31,802.31 करोड़ रुपये रही थी. इस तरह इसमें 25.43 फीसद का इजाफा हुआ.

तेज घूमा आमदनी का पहिया
बयान में कहा गया है कि यह आय इस दौरान विभिन्न जिंसों की 48.14 करोड़ टन ढुलाई से हासिल हुई. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में रेलवे की ढुलाई 45.92 करोड़ टन थी.

अकेले सितंबर में रेलवे ने मालभाड़े से 6,040.96 करोड़ रुपये की आमदनी हासिल की. इसमें से 2,509.01 करोड़ रुपये की आय 3.61 करोड़ टन कोयले की ढुलाई से प्राप्त हुई.

इसके अलावा रेलवे को 82 लाख टन लौह अयस्क के परिवहन से 518.07 करोड़ रुपये का राजस्व मिला. वहीं 80.1 लाख टन सीमेंट की ढुलाई से 575.41 करोड़ रुपये तथा 35.7 लाख टन खाद्यान्न की ढुलाई से 488.20 करोड़ रुपये का राजस्व मिला.

Advertisement
Advertisement