scorecardresearch
 

स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने नोकिया की रेटिंग घटायी

रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने सेलफोन बनाने वाली फिनलैंड की कंपनी की रेटिंग बी बी प्लस से घटाकर बी बी माइनस कर दी है. एजेंसी ने कंपनी के लाभ में कमी का हवाला देते हुए रेटिंग घटायी है.

Advertisement
X
स्टैंडर्ड एंड पूअर्स
स्टैंडर्ड एंड पूअर्स

रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने सेलफोन बनाने वाली फिनलैंड की कंपनी की रेटिंग बी बी प्लस से घटाकर बी बी माइनस कर दी है. एजेंसी ने कंपनी के लाभ में कमी का हवाला देते हुए रेटिंग घटायी है.

Advertisement

एस एंड पी ने समूह के ऋण के लिये जारी निर्गम की रेटिंग बी बी प्लस से घटाकर बी बी माइनस कर दी है.

बहरहाल, नोकिया के मुख्य वित्तीय अधिकारी टिमो इहामुतिला ने कहा कि रेटिंग एजेंसी के निर्णय का असर सीमित होगा.

उल्लेखनीय है कि नोकिया को एप्पल के आईफोन तथा गूगल के लोकप्रिय एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा कंपनी को सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स तथा ताइवान की एचटीसी से भी कड़ी टक्कर मिल रही है.

पिछले महीने नोकिया की बिक्री 19 प्रतिशत घट गयी. कंपनी को दूसरी तिमाही में 1.4 अरब यूरो का शुद्ध घाटा हुआ.

Advertisement
Advertisement