scorecardresearch
 

सितंबर में बाजार सुधारों को आगे बढाएगा सेबी: चिदंबरम

वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि बाजार नियामक सेबी बाजार सुधारों के लिए नये कदमों की घोषणा अगले महीने कर सकता है. चिदंबरम ने इसके साथ ही लोगों को सोने के बजाय वित्त्तीय प्रतिभूतियों और निवेश योजनाओं में पैसा लगाने के लिए प्रोत्साहित करने की वकालत की है.

Advertisement
X
चिदंबरम
चिदंबरम

Advertisement

वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि बाजार नियामक सेबी बाजार सुधारों के लिए नये कदमों की घोषणा अगले महीने कर सकता है. चिदंबरम ने इसके साथ ही लोगों को सोने के बजाय वित्त्तीय प्रतिभूतियों और निवेश योजनाओं में पैसा लगाने के लिए प्रोत्साहित करने की वकालत की है.

सेबी ने गुरुवार को म्युच्युअल फंड, कंपनियों के आईपीओ तथा कुछ अन्य खंडों के लिए कई सुधारात्मक कदमों की घोषणा की. चिदंबरम ने इन कदमों पर संतोष जताते हुए कहा कि उन्होंने सेबी के चेयरमैन यूके सिन्हा से आग्रह किया कि वे निवेशकों के फायदे के लिए कई और सुझावों पर भी विचार करें.

उन्होंने कहा कि सरकार व सेबी द्वारा विभिन्न प्रस्तावों की जांच का काम अगले दो सप्ताह में पूरा कर लिए जाने की संभावना है. मैंने सेबी चेयरमैन से सेबी बोर्ड की अगली बैठक सितंबर के शुरू में रखने का आग्रह किया है. इस बैठक में उन सुझावों पर फैसला किया जा सकता है जिन पर विचार किया जा रहा है.

Advertisement

वित्तमंत्री ने कहा कि सेबी ने जो कदम उठाए उनसे परिवारों में वित्तीय बचत को बल मिलेगा तथा साझा कोष उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों (परिवारों को) सोने के बजाय वित्तीय पत्रों में निवेश को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.

चिदंबरम ने एक बयान में उम्मीद जतायी है कि प्रस्तावित राजीव गांधी इक्विटी बचत योजना के तहत इक्विटी म्युच्युअल फंडों को कर लाभ देने के लिए सेबी की सिफारिशें पर सरकार शीघ्र ही फैसला करेगी.
चिदंबरम ने कहा है कि सरकार ने उक्त योजना पर सेबी की सिफारिश पर विचार किया है और आर्थिक मामलात विभाग से इसकी जांच करने को कहा है. मुझे उम्मीद है कि शीघ्र ही कोई फैसला कर लिया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि सेबी ने गुरुवार को अनेक कदमों की घोषणा की थी. उन्होंने इस बात पर संतोष जताया कि सभी भागीदारों ने इन कदमों का कुल मिलाकर स्वगत किया है. सेबी ने म्युच्युअल फंड उद्योग में जान फूंकने के लिये उससे जुड़े नियमों में सुधार लाने और कंपनियों के आईपीओ में आवेदन करने वाले छोटे निवेशकों के लिये कुछ सुनिश्चित आवंटन की व्यवस्था करने का निर्णय किया है.

Advertisement
Advertisement