देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को उछाल दर्ज किया गया. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 403.58 अंकों की तेजी के साथ 18,752.83 और निफ्टी 136.90 अंकों की तेजी के साथ 5,691.15 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 61.95 अंकों की तेजी के साथ 18,411.20 पर खुला और 403.58 अंकों या 2.20 फीसदी की तेजी के साथ 18,752.83 पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 18,866.87 के ऊपरी और 18,411.20 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी रही. भेल (7.12 फीसदी), जिंदल स्टील (6.41 फीसदी), स्टरलाइट इंडस्ट्री (5.20 फीसदी), एसबीआई (4.30 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (4.19 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. सेंसेक्स में गिरावट वाले चार शेयरों में रहे डॉ. रेड्डीज लैब (1.38 फीसदी), टीसीएस (1.38 फीसदी), इंफोसिस ( 0.80 फीसदी) और सन फार्मा (0.10 फीसदी).
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 22.75 अंकों की तेजी के साथ 5,577.00 पर खुला और 136.90 अंकों या 2.46 फीसदी तेजी के साथ 5,691.15 पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,720.00 के ऊपरी और 5,575.45 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई की मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई. मिडकैप सूचकांक 102.15अंकों की तेजी के साथ 6,432.43 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 98.24 अंकों की तेजी के साथ 6,809.21 पर बंद हुआ.
बीएसई के 13 सेक्टरों में से 11 सेक्टरों में तेजी देखी गई. बिजली (4.35 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (4.12 फीसदी), धातु ( 4.06 फीसदी), बैकिंग (4.05 फीसदी) और सार्वजनिक कम्पनियां (2.74 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. बीएसई के दो सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (0.68 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.04 फीसदी) में गिरावट रही.
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा. कुल 1815 शेयरों में तेजी और 1102 में गिरावट रही, जबकि 123 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.