बंबई स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स में एशियाई क्षेत्र में फंडों और खुदरा ग्राहकों की लिवाली बरकरार रहने के कारण 61 अंकों की तेजी दर्ज हुई.
स्वास्थ्य, सूचना प्रौद्योगिकी और बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में तेजी के बीच तीस शेयरों वाले सूचकांक में 61.25 अंक या 0.43 फीसद की तेजी दर्ज हुई. सूचकांक में पिछले तीन सत्रों में करीब 437 अंकों की तेजी दर्ज हुई.
इधर नेशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 16.75 अंक या 0.31 फीसद चढ़कर 5,373.45 के स्तर पर पहुंच गया. अमेरिका द्वारा अपनी अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन दिए जाने की उम्मीद बीच एशियाई क्षेत्रा में आई तेजी और फंडों व खुदरा निवेशकों की लिवाली जारी रही जिससे कारोबारी रुख मजबूत रहा.