scorecardresearch
 

6 महीने बाद 18 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्‍स

सेंसेक्स बुधवार को 6 महीने में पहली बार 18 हज़ार के स्तर को पार करने में कामयाब हो गया. वित्तीय मोर्चे पर बाज़ार को सरकार से इस हफ्ते बहुत सारे एलानों की उम्मीद है.

Advertisement
X
सेंसेक्स
सेंसेक्स

सेंसेक्स बुधवार को 6 महीने में पहली बार 18 हज़ार के स्तर को पार करने में कामयाब हो गया. वित्तीय मोर्चे पर बाज़ार को सरकार से इस हफ्ते बहुत सारे एलानों की उम्मीद है. इसका असर बाज़ार में चौतरफा खरीदारी के तौर पर देखने को मिला.

Advertisement

इसके साथ ही दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों से भी बहुत सारी रियायतों के मिलने की उम्मीद बाज़ार लगाए बैठा है. जाहिर है ऐसे में आर्थिक माहौल सुधरने की आस लगाई जा सकती है.

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 147.08 अंकों की तेजी के साथ 18000.03 पर और निफ्टी 41 अंकों की तेजी के साथ 5,431.00 पर बंद हुआ. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 63.18 अंकों की तेजी के साथ 17,916.13 पर खुला और 147.08 अंकों या 0.82 फीसदी तेजी के साथ 18,000.03 पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 18012.89 के ऊपरी और 17884.96 के निचले स्तर को छुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 14.45 अंकों की तेजी के साथ 5,404.45 पर खुला और 41 अंकों या 0.76 फीसदी तेजी के साथ 5,431.00 पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,435.55 के ऊपरी और 5,393.95 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement

बीएसई की मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही. मिडकैप सूचकांक 25.29 अंकों की तेजी के साथ 6201.59 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 30.40 अंकों की तेजी के साथ 6,610.08 पर बंद हुआ. बीएसई के 13 सेक्टरों में से 11 में तेजी देखी गई. दो सेक्टरों स्वास्थ्य सेवा और बिजली में क्रमश: 0.43 और 0.98 फीसदी की गिरावट देखी गई.

Advertisement
Advertisement