देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को बढ़त का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 94.75 अंकों की बढ़त के साथ 17,728.20 पर और निफ्टी 32.45 अंकों की बढ़त के साथ 5,380.35 पर बंद हुआ.
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1.81 अंक की गिरावट के साथ 17,631.64 पर खुला. सेंसेक्स ने 17,753.43 के ऊपरी और 17,572.34 के निचले स्तर को छुआ. सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी रही. टाटा मोटर्स (2.85 फीसदी), टाटा स्टील (2.63 फीसदी), जिंदल स्टील (2.47 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.05 फीसदी) और ओएनजीसी (1.82 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.
सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे सन फार्मा (2.10 फीसदी), एचडीएफसी (1.78 फीसदी), स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (1.27 फीसदी), बजाज ऑटो (0.97 फीसदी) और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (0.91 फीसदी). नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.65 अंकों की गिरावट के साथ 5,343.25 पर खुला. निफ्टी ने 5,387.05 के ऊपरी और 5,328.80 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही. मिडकैप 18.26 अंकों की तेजी के साथ 6,147.67 पर और स्मॉलकैप 16.48 अंकों की तेजी के साथ 6,596.40 पर बंद हुआ. बीएसई के 13 में से 10 सेक्टरों में तेजी रही.
तेल एवं गैस (1.27 फीसदी), बैंकिंग (1.08 फीसदी), धातु (0.83 फीसदी), सार्वजनिक कम्पनियां (0.71 फीसदी) और वाहन (0.71 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. बीएसई में तीन सेक्टरों रियल्टी (0.73 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.34 फीसदी) और बिजली (0.07 फीसदी) में गिरावट रही. बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा. कुल 1412 शेयरों में तेजी और 1385 में गिरावट रही, जबकि 136 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ.