देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 86.17 अंकों की तेजी के साथ 17,852.95 पर और निफ्टी 26.55 अंकों की तेजी के साथ 5,390.00 पर बंद हुआ.
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 54.98 अंकों की गिरावट के साथ 17,711.80 पर खुला और 0.49 फीसदी या 86.17 अंकों की तेजी के साथ 17,852.95 पर बंद हुआ.
दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 17,867.85 के ऊपरी और 17,677.38 के निचले स्तर को छुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 27.35 अंकों की गिरावट के साथ 5,336.10 पर खुला और 0.50 फीसदी या 26.55 अंकों की तेजी के साथ 5,390.00 पर बंद हुआ.
दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,393.35 के ऊपरी और 5,332.10 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही. मिडकैप 16.54 अंकों की तेजी के साथ 6,176.30 पर और स्मॉलकैप 38.03 अंकों की तेजी के साथ 6,579.68 पर बंद हुआ.