scorecardresearch
 

पहली बार गिरी मोबाइल उपभोक्‍ताओं की संख्‍या, उद्योग चिंतित

मोबाइल फोन उपभोक्ताओं की संख्या में गिरावट पर चिंता जताते हुए सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर ध्यान देने के लिए कहा है.

Advertisement
X

Advertisement

मोबाइल फोन उपभोक्ताओं की संख्या में गिरावट पर चिंता जताते हुए सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर ध्यान देने के लिए कहा है. दूर संचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, मोबाइल फोन उपभोक्ताओं की संख्या जून 2012 में 96 करोड़ 55 लाख 20 हजार थी जो जुलाई 2012 में गिरकर 94 करोड़ 48 लाख 10 हजार हो गई. यह मोबाइल फोन उपभोक्ताओं की संख्या में देश में पहली गिरावट है.

सीओएआई के महानिदेशक ने कहा, ‘पिछले दो महीने में मोबाइल फोन उपभोक्ताओं की संख्या में गिरावट आई है, लेकिन यह पहली बार हुआ है.’

उन्होंने कहा, ‘यह उस अनिश्चितता को दर्शाता है, जिसका सामना दूरसंचार बाजार कर रहा है. यह सरकार के लिए चेतावनी है. सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है.’

Advertisement
Advertisement