टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को बाजार पूंजीकरण के मामले में पीछे छोड़ दिया है और वह देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है. आईटी क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी के शेयर में गुरुवार को 2.25 प्रतिशत की तेजी आई.
वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.68 फीसद की गिरावट के साथ 794.45 रुपये पर आ गया. इससे कंपनी का बाजार पूंजीकरण घटकर 2,57,111 करोड़ रुपये रह गया. वहीं टीसीएस का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 2,58,578 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
रिलायंस की तुलना में टीसीएस का शेयर 2.25 प्रतिशित की बढ़त के साथ 1,325 रुपये पर पहुंच गया.