scorecardresearch
 

बजट के बाद क्‍या-क्‍या होगा सस्‍ता

वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने संसद में वर्ष 2011-12 का आम बजट पेश कर दिया. बजट में कुछ चीजें सस्‍ती होने की घोषणा की गई है, तो कुछ वस्‍तुओं के दाम में इजाफा भी होगा.

Advertisement
X
हवाई यात्रा होगी महंगी
हवाई यात्रा होगी महंगी

वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने वर्ष 2010-11 के लिए संसद में सोमवार को जो बजट पेश किया है उससे मोबाइल, एलईडी टीवी, ज़ेवर सस्ते होंगे.

Advertisement

विभिन्न जिंसों और सेवाओं पर सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क और सेवा करों आदि में फेर बदल किए जाने से जिन वस्तुआ के दाम कम होंगे उनमें मोबाइल, फ्रिज, कृषि मशीनरी, कागज, सीमेंट, एलईडी टीवी, बैटरी से चलने वाली गाड़ियां, सौर उपकरण, कीमती पत्थर, सोना और चांदी के ज़ेवर, सीमेंट, स्टील, कच्चा रेशम, प्रिंटर और गाडियों के पुर्जे शामिल हैं.

सस्ता
1- हाईब्रिड और इलेक्ट्रिक कारें
2- एलईडी टीवी
3- 15 लाख रुपये तक का होम लोन
4- सिंचाई के साधन
5- सैनिटरी नैपकीन
6- साबुन
7- रेफ्रीजरेटर
8- सीमेंट
9- प्रिंटर
10- स्टील
11- कच्चा रेशम
12- मोबाइल हैंडसेट
13- सिरिंज, नीडल
14- सोना और चांदी के ज़ेवर
15- सौर उपकरण
16- कागज
17- कीमती पत्थर

Advertisement
Advertisement