वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने वर्ष 2010-11 के लिए संसद में सोमवार को जो बजट पेश किया है उससे मोबाइल, एलईडी टीवी, ज़ेवर सस्ते होंगे.
विभिन्न जिंसों और सेवाओं पर सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क और सेवा करों आदि में फेर बदल किए जाने से जिन वस्तुआ के दाम कम होंगे उनमें मोबाइल, फ्रिज, कृषि मशीनरी, कागज, सीमेंट, एलईडी टीवी, बैटरी से चलने वाली गाड़ियां, सौर उपकरण, कीमती पत्थर, सोना और चांदी के ज़ेवर, सीमेंट, स्टील, कच्चा रेशम, प्रिंटर और गाडियों के पुर्जे शामिल हैं.
सस्ता
1- हाईब्रिड और इलेक्ट्रिक कारें
2- एलईडी टीवी
3- 15 लाख रुपये तक का होम लोन
4- सिंचाई के साधन
5- सैनिटरी नैपकीन
6- साबुन
7- रेफ्रीजरेटर
8- सीमेंट
9- प्रिंटर
10- स्टील
11- कच्चा रेशम
12- मोबाइल हैंडसेट
13- सिरिंज, नीडल
14- सोना और चांदी के ज़ेवर
15- सौर उपकरण
16- कागज
17- कीमती पत्थर