वेदांता एल्युमीनियम लिमिटेड (वीएएल) ने शनिवार को ओडिशा में स्थित अपने संयंत्र को पांच दिसम्बर की निर्धारित तिथि से पहले ही अस्थायी तौर पर बंद कर दिया क्योंकि वह संयंत्र को चालू रखने के लिए न्यूनतम मात्रा में बॉक्साइट का प्रबंध नहीं कर पाई.
वीएएल अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि संयंत्र को बंद करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था, क्योंकि आवश्यक बॉक्साइट जुटाना मुश्किल हो गया था. उन्होंने कहा कि संयंत्र को तभी चालू किया जाएगा, जब कम से कम 10 से 15 दिनों के संचालन के लायक बॉक्साइट उपलब्ध होगा.
कम्पनी ने पिछले महीने राज्य सरकार को सूचना दी थी कि पांच दिसम्बर को संयंत्र बंद किया जाएगा, लेकिन बॉक्साइट की अनुपलब्धता के कारण इसे पहले ही बंद कर दिया गया.