scorecardresearch
 

भारत में 2 साल में स्टोर खोलने में सक्षम: वालमार्ट

अमेरिका की दिग्गज रिटेल कम्पनी वालमार्ट का मानना है कि कम्पनी भारत में 12 से 18 महीने में स्टोर खोलने में सक्षम है. मगर इससे पहले वह उन राज्यों से अनुमति मांगेगी, जिन्होंने अमेरिकी रिटेल कम्पनी को आने देने की अनुमति देने के संकेत दिए हैं.

Advertisement
X

अमेरिका की दिग्गज रिटेल कम्पनी वालमार्ट का मानना है कि कम्पनी भारत में 12 से 18 महीने में स्टोर खोलने में सक्षम है. मगर इससे पहले वह उन राज्योंसे अनुमति मांगेगी, जिन्होंने अमेरिकी रिटेल कम्पनी को आने देने की अनुमतिदेने के संकेत दिए हैं. कम्पनी के एशिया मामलों के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने यह बात कही.
स्टोर की संख्या और जगह अभी तय नहीं

स्कॉट प्राइस ने समाचार पत्र वाल स्ट्रीट जर्नल से कहा, "हमने अभी तक यह तय नहीं किया है कि भारत में कहां और कितने स्टोर होंगे."पिछले सप्ताह भारत सरकार ने खुदरा कारोबार को विदेशी सुपरमार्केट श्रंखलाओं के लिए खोलने की घोषणा की.
पहले राज्यों से अनुमति मांगेगी कंपनी
प्राइस ने कहा, 'कम्पनी 12 से 18 महीने में स्टोर खोलने में सक्षम है और वह उन राज्यों से अनुमति मांगेगी, जिन्होंने अमेरिकी रिटेल कम्पनी को आने देने की अनुमति देने के संकेत दिए हैं. 'उन्होंने कहा, "कुल दो साल के समय को वाजिब माना जा सकता है.'
बहुराष्ट्रीय रिटेल कम्पनियों के स्टोर भारत में पहले से मौजूद हैं, लेकिन अब तक उन्हें दूसरे रिटेलरों को ही माल बेचने की अनुमति थी, लेकिन सरकार के ताजा फैसले से अब वे सीधे उपभोक्ताओं को भी माल बेच सकते हैं.

Advertisement
Advertisement