राज्यसभा में चल रही वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने केंद्र सरकार पर आधार के जरिये आम लोगों की जिंदगी में ताका-झांकी की कोशिश करने आरोप लगाया है. विपक्ष के मुताबिक सरकार टैक्स अधिकारियों को असीमित अधिकार दे रही है, जिसके जरिये उन्हें खुली छूट मिल रही है. चर्चा के दौरान कांग्रेस, सपा, बसपा ने सरकार पर जमकर हमला बोला.
ताने-बाने से खेल रही सरकार
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने तीखी प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि केंद्र सरकार देश के आर्थिक ताने-बाने से खेलने की कोशिश कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ वह पारदर्शिता की बात करती है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को कंपनियों के चंदे पर सीमा खत्म करने से सत्ताधारी दल चुनाव में इसका फायदा उठा सकती है.
अधिकारियों को दे रहे खुली छूट
सिब्बल बोले कि आपकी सरकार टैक्स ऑफिसर को खुली छूट दे रही है. जिससे ऑफिसर बिना कारण बताये सर्च ऑपरेशन कर सकते हैं. इससे सभी में डर पैदा हो सकता है.
दिख रहा सत्ता का अहंकार
सिब्बल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि आधार अनिवार्य नहीं है. लेकिन फिर भी टैक्स रिटर्न में इसे अनिवार्य कर दिया, इससे साफ दिखता है कि यह सत्ता का अहंकार है.