आधार कार्ड को मोबाइल नंबर, बैंक खाते समेत कई अन्य दस्तावेज से लिंक करना अनिवार्य है. इसी का फायदा उठाकर कई लोग आधार के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे हैं और लिंक प्रक्रिया के लिए मनचाहा दाम वसूल रहे हैं. ट्विटर पर कई लोगों ने इस मनमानी के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है. कई ऐसे ट्वीट लोगों ने किए हैं, जिनमें उनसे आधार के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है.
अगर आप ने भी अभी तक आधार को अलग-अलग दस्तावेज से लिंक नहीं किया है, तो आगे ऐसा करते वक्त इसके लिए वसूले जाने वाले चार्जेस का ध्यान जरूर रखें, ताकि कोई आप से अवैध वसूली न कर सके.
वसूले जा रहे हजारों रुपये
एक यूजर ने ट्वीट किया है कि चेन्नई में एक जगह पर आधार एनरोलमेंट के नाम पर खुलेआम धोखाधड़ी हो रही है. यूजर के मुताबिक जरूरी दस्तावेजों को जमा कर अगर आप आधार कार्ड बनवा रहे हैं, तो आपको 1000 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. वहीं, बिना किसी प्रूफ के आधार बनवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 2000 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं.
जानिए क्या हैं असली चार्जेज@rsprasad Dear Sir, UIDAI ordered Aadhaar enrollments should be carried out only inside the govt premises. Please see the picture.
Location : Taluk Office, Tambaram, Chennai.
News : Enroll for Aadhaar with proof @ Rs.1000/- without any proof @Rs.2000/- pic.twitter.com/sXF3tr0OAq
— KODEEZHWARAN MURUGESAN (@kodeezhwaran) November 28, 2017
ट्विटर यूजर की तरफ से की गई इस शिकायत में अगर जरा सी भी सच्चाई है, तो ये आधार के नाम पर खुलेआम धोखाधड़ी की जा रही है. क्योंकि आधार बनवाने के लिए आपको किसी भी तरह की फीस नहीं देनी पड़ती है. आधार अथॉरिटी ने साफ किया है कि आधार बनवाने के लिए एनरोल करने पर आपको किसी भी तरह की फीस नहीं देनी पड़ती है.
मोबाइल नंबर लिंक करने के नाम पर धोखाधड़ी
ट्विटर पर एक और यूजर ने ट्वीट किया है कि उससे एनरोलमेंट सेंटर वाले ने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने के लिए पैसे लिए और उसे रिसीप्ट भी नहीं दी. यूजर का न मोबाइल नंबर लिंक हुआ है और न ही लिंक करने का वादा करने वाला व्यक्ति पैसे ही वापस दे रहा है.
@UIDAI I pad 50Rs at #avalahalli #Bengaluru Aadhar for phone no. update. No receipt was provided and now he is denying he took any money or request. Phone no not updated. Avalahalli #Aadhar is #fraud. Multiple people informed in my community. What can I do to get money back?
— Archit (@architpandey) November 29, 2017
कभी न करें ऐसा
मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है. अगर आप पहली बार कोई मोबाइल नंबर आधार के साथ लिंक कर रहे हैं, तो आपको बायोमैट्रिक देना जरूरी है. इसके लिए फीस तय है. इस काम की खातिर आपको सिर्फ 25 रुपये भरना है. कोई इससे ज्यादा मांगे तो आप उसे देने से इनकार कर सकते हैं.
अगर आप से कोई आधार के नाम पर अवैध वसूली करने की कोशिश करता है, तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए आप 1947 टोल फ्री नंबर पर फोन कर सकते हैं.