scorecardresearch
 

सिर्फ आधार नंबर शेयर करने से नहीं चोरी हो सकती है निजी जानकारी: ट्राई चेयरमैन

सोशल मीडिया पर आधार नंबर शेयर करने को लेकर बहस जारी है. ट्व‍िटर पर अपना आधार नंबर शेयर करने वाले ट्राई के चेयरमैन आरएस शर्मा ने फिर आधार को लेकर एक बयान दिया है.

Advertisement
X
ट्राई के चेयरमैन आरएस शर्मा (File Photo)
ट्राई के चेयरमैन आरएस शर्मा (File Photo)

Advertisement

अपना आधार नंबर ट्व‍िटर पर शेयर कर एक नई बहस शुरू करने वाले दूरसंचार नियामक TRAI के चेयरमैन आरएस शर्मा ने कहा है कि सिर्फ आधार नंबर शेयर करने से कोई डिजिटल खतरा नहीं है.

उन्होंने कहा कि अगर आप कहीं अपना आधार नंबर शेयर कर देते हैं, तो सिर्फ इससे कोई आपकी जानकारी नहीं चुरा सकता. इससे किसी भी तरह का डिजिटल खतरा नहीं होता.

बता दें कि शर्मा ने ट्विटर पर अपना आधार नंबर जारी करते हुए खुद की जानकारी चोरी करने की चुनौती दी थी. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि 12 अंकों वाली अपनी आधार संख्या शेयर करने के पीछे उनका मकसद दूसरों को भी ऐसा करने के लिए उकसाना नहीं था.

आरएस शर्मा के ट्व‍िटर पर अपना आधार नंबर शेयर करने के बाद आधार अथॉरिटी UIDAI को एक अध‍िसूचना जारी करनी पड़ी थी. इसमें उसने कहा कि आपको अपना आधार नंबर सोशल मीडिया या किसी भी सार्वजन‍िक मंच पर साझा करने से बचना चाहिए.

Advertisement

आधार अथॉरिटी ने ऐसे किसी भी चैलेंज को स्वीकार करने से भी बचने की हिदायत दी कि जिसमें आपको सोशल मीडिया पर अपना आधार नंबर शेयर करने के लिए उकसाया जाए. यूआईडीएआई ने कहा कि आपका आधार नंबर भी आपके बैंक खाते और मोबाइल नंबर की तरह ही संवेदनशील होता है.

जिस तरह आप अपना बैंक अकांउट और मोबाइल नंबर बिना किसी वजह से शेयर नहीं करते, उसी तरह आपको आधार नंबर भी शेयर नहीं करना चाहिए. 

Advertisement
Advertisement