देश की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो ने आबिद अली नीमचवाला को ग्रुप प्रेजिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया है. विप्रो ने पहली बार किसी को कंपनी का COO बनाया है.
'इकनोमिक टाइम्स' की खबर के मुताबिक, विप्रो ने कंपनी के सीईओ टीके कुरियन को थोड़ी राहत देने के लिए पहली बार COO का पद ईजाद किया है, ताकि कुरियन फ्यूचर स्ट्रैटजी पर अपना पूरा फोकस कर पाएं. टीसीएस और इंफोसिस जैसी विप्रो की प्रतिद्वंद्वी कंपनियों में यह पद पहले से है. आबिद अली इससे पहले टीसीएस में थे. उन्होंने वहां फरवरी में इस्तीफा दिया था. विप्रो में वो 1 अप्रैल से काम संभालेंगे.
कुरियन ने आबिद अली की नियुक्ति पर खुशी जताते हुए कहा, 'आबिद के पास बिजनेस निर्माण का बढि़या अनुभव है. मुझे पूरा भरोसा है कि तकनीक की उनकी समझ और आईटी तथा बीपीएस बिजनेसों के सभी पहलुओं में उनकी दक्षता हमारे बिजनेस को नई ऊंचाई देगी.'