scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया में अदानी ग्रुप की परियोजना मंजूर

अदानी समूह को सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई सरकार से क्वींसलैंड में स्थित 16.5 अरब डॉलर की कारमिकेल कोयला परियोजना के लिए मंजूरी मिल गई.

Advertisement
X

अदानी समूह को सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई सरकार से क्वींसलैंड में स्थित 16.5 अरब डॉलर की कारमिकेल कोयला परियोजना के लिए मंजूरी मिल गई. गलीली घाटी में स्थित यह परियोजना ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा कोयला खान बनने वाला है. यहां के कोयले से भारत में 10 करोड़ लोगों को बिजली की आपूर्ति हो सकने का अनुमान है.

Advertisement

भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त पैट्रिक सकलिंग ने कहा, 'परियोजना से आर्थिक विकास होगा और ऑस्ट्रेलिया के 6,000 लोगों को नौकरी मिलेगी. इससे भारत का भी विकास होगा और 10 करोड़ भारतीयों को बिजली मिल सकेगी.'

अदानी की इस खनन परियोजना से हर साल छह करोड़ टन ताप बिजली के लायक कोयले की प्राप्ति होगी.

परियोजना को |स्ट्रेलिया के पर्यावरण मंत्री ग्रेग हंट ने मंजूरी दी है और कहा कि सख्त नियमों से पर्यावरण की रक्षा होगी.

मंजूरी पर प्रतिक्रिया देते हुए अदानी समूह के अध्यक्ष गौतम अदानी ने कहा, 'मंत्री द्वारा दी गई मंजूरी का हम स्वागत करते हैं. इससे हम अरबों डॉलर के खान, रेल और बंदरगाह विकास की आपूर्ति करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ गए हैं.'

Advertisement
Advertisement