एशियाई विकास बैंक (एडीबी) नेपाल को 140 मेगावाट क्षमता वाली पनबिजली परियोजना के लिए 15 करोड़ डालर की सहायता देगा. यह परियोजना 50 करोड़ डालर की है और इसे काठमांडू से करीब 150 किलोमीटर दूर तनाहु जिले में सेती नदी पर स्थापित किया जा रहा है.
एडीबी के उर्जा प्रभाग (दक्षिण एशिया विभाग) के निदेशक योंगपिंग चाई ने कहा ‘‘नेपाल में उर्जा संकट है और इससे आर्थिक परिदृश्य प्रभावित हो रही है.’’ उन्होंने कहा यह परियोजना बिजली संकट दूर करने में मदद करेगी.