एशियाई विकास बैंक ने 30 करोड़ डॉलर का कर्ज देने के लिए भारत के साथ समझौता किया है. यह कर्ज छत्तीसगढ़ में सड़क संपर्क में सुधार के लिए है.
वित्त मंत्रालय के बयान के अनुसार राज्य में 900 किलोमीटर से अधिक सड़क मार्ग में सुधार के उद्देश्य से परियोजना को मंजूरी दी गई है, जो छत्तीसगढ़ रोड मास्टर प्लान के अनुरूप है.
इसमें सड़क को उन्नत बनाना, पुल-पुलिया को दुरुस्त करना आदि शामिल हैं. समझौते पर भारत सरकार की तरफ से आर्थिक मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव निलय मिताश तथा एडीबी की तरफ से भारतीय मिशन की प्रभारी एम टेरेसा खो ने दस्तखत किए.