नोटबंदी के बाद आरबीआई लोगों के बीच कैश क्रंच को खत्म करने के लिए लगातार कदम उठा रहा है. आरबीआई के नए ऐलान के मुताबिक अब रोज एटीएम से 10 हजार तक रुपए निकाले जा सकेंगे. अभी तक यह लिमिट 4500 रुपए है. इसके अलावा आरबीआई ने चालू खाते से हर हफ्ते एक लाख तक की निकासी को मंजूरी दे दी है.
Enhancement of withdrawal limits from ATMs and Current Accountshttps://t.co/LmTgrxNblF
— ReserveBankOfIndia (@RBI) January 16, 2017
एटीएम से रोजाना कैश निकालने की लिमिट बढ़ने से आम आदमी को राहत मिलने वाली है. हालांकि अभी भी लोग हफ्ते भर में एटीएम से 35 हजार रुपये ही निकाल सकेंगे.
आरबीआई की मानें तो देश भर में कैश की किल्लत अब धीरे-धीरे खत्म हो रही है. अब तक के रिकॉर्ड के अनुसार, दस लाख करोड़ रुपये के नए नोट सिस्टम में डाले जा चुके हैं और तकरीबन एक लाख करोड़ रुपये के नोट देश के विभिन्न करेंसी चेस्टों में हैं. खासकर ग्रामीण इलाकों में भी कैश की किल्लत को खत्म करने पर आरबीआई का फोकस है.
गौरतलब है कि 31 जनवरी, 2017 से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है. इसके अगले दिन 1 फरवरी को वर्ष 2017-18 का आम बजट पेश होगा. कांग्रेस, टीएमसी समेत तमाम विपक्षी दलों ने यह पहले ही ऐलान कर दिया है कि नोटबंदी और इससे आम जनता को हुई परेशानी का मुद्दा उनके एजेंडे में सबसे आगे रहेगा. यह भी एक वजह है कि सरकार नोटबंदी के लागू होने की सीमा के खत्म होने के एक महीने बाद भी नकद निकासी की सीमा को लेकर संसद में नहीं जाना चाहती थी. गौरतलब है कि सरकार इस बार 1 फरवरी को बजट पेश करने वाली है. 4 फरवरी से राज्यों में विधानसभा चुनाव शुरू होने वाले हैं.