scorecardresearch
 

अब ATM से निकाल सकेंगे 10 हजार, करंट अकाउंट से लाख तक निकालने की छूट

आरबीआई के नए ऐलान के मुताबिक अब रोज एटीएम से 10 हजार तक रुपए निकाले जा सकेंगे. अभी तक यह लिमिट 4500 रुपए है. इसके अलावा आरबीआई ने चालू खाते से हर हफ्ते एक लाख तक की निकासी को मंजूरी दे दी है.

Advertisement
X
बैंक से निकासी की बढ़ सकती है लिमिट
बैंक से निकासी की बढ़ सकती है लिमिट

Advertisement

नोटबंदी के बाद आरबीआई लोगों के बीच कैश क्रंच को खत्म करने के लिए लगातार कदम उठा रहा है. आरबीआई के नए ऐलान के मुताबिक अब रोज एटीएम से 10 हजार तक रुपए निकाले जा सकेंगे. अभी तक यह लिमिट 4500 रुपए है. इसके अलावा आरबीआई ने चालू खाते से हर हफ्ते एक लाख तक की निकासी को मंजूरी दे दी है.

एटीएम से रोजाना कैश निकालने की लिमिट बढ़ने से आम आदमी को राहत मिलने वाली है. हालांकि अभी भी लोग हफ्ते भर में एटीएम से 35 हजार रुपये ही निकाल सकेंगे.

आरबीआई की मानें तो देश भर में कैश की किल्लत अब धीरे-धीरे खत्म हो रही है. अब तक के रिकॉर्ड के अनुसार, दस लाख करोड़ रुपये के नए नोट सिस्टम में डाले जा चुके हैं और तकरीबन एक लाख करोड़ रुपये के नोट देश के विभिन्न करेंसी चेस्टों में हैं. खासकर ग्रामीण इलाकों में भी कैश की किल्लत को खत्म करने पर आरबीआई का फोकस है.

Advertisement

31 जनवरी से बजट सत्र शुरू

 गौरतलब है कि 31 जनवरी, 2017 से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है. इसके अगले दिन 1 फरवरी को वर्ष 2017-18 का आम बजट पेश होगा. कांग्रेस, टीएमसी समेत तमाम विपक्षी दलों ने यह पहले ही ऐलान कर दिया है कि नोटबंदी और इससे आम जनता को हुई परेशानी का मुद्दा उनके एजेंडे में सबसे आगे रहेगा. यह भी एक वजह है कि सरकार नोटबंदी के लागू होने की सीमा के खत्म होने के एक महीने बाद भी नकद निकासी की सीमा को लेकर संसद में नहीं जाना चाहती थी. गौरतलब है कि सरकार इस बार 1 फरवरी को बजट पेश करने वाली है. 4 फरवरी से राज्यों में विधानसभा चुनाव शुरू होने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement