scorecardresearch
 

EPFO की तर्ज पर अन्य फंड भी करें शेयर बाजार में निवेश: सेबी

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा पहली बार पूंजी बाजार में धन लगाए जाने की शुरुआत के बाद अब बाजार नियामक SEBI ने भी अन्य पेंशन फंडों के माध्यम से इसी तरह के निवेश का समर्थन किया है.

Advertisement
X
sebi
sebi

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा पहली बार पूंजी बाजार में धन लगाए जाने की शुरुआत के बाद अब बाजार नियामक SEBI ने भी अन्य पेंशन फंडों के माध्यम से इसी तरह के निवेश का समर्थन किया है.

Advertisement

सेबी के चेयरमैन यूके सिन्हा ने ईपीएफओ द्वारा अपनी वृद्धि वाली जमाओं को पूंजी बाजार में लगाने के फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि अन्य पेंशन फंडों को भी बाजारों में निवेश पर विचार करना चाहिए.

सिन्हा ने कहा कि यह बहुत ही अच्छी बात है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने कोष में हर महीने बढ़ने वाली राशि का 5 फीसदी हिस्सा पूंजी बाजार में लगाने की शुरुआत की है. सबसे बड़े पेंशन फंड ईपीएफओ ने इस बारे में फैसला किया लेकिन कुछ अन्य सरकारी पेंशन फंड भी हैं.

कोल माइनर्स फंड तथा असम टी प्लांटर्स फंड का उदाहरण देते हुए सिन्हा ने कहा कि इस तरह के कोषों को भी अब पूंजी बाजारों में निवेश करने के बारे में सोचना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ईपीएफओ के लिए निवेश की सीमा को भी बढ़ाए जाने की जरूरत है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पहले हमें इस 5 फीसदी के साथ अनुभव देखना चाहिए और उसके बाद वे इस सीमा को बढ़ाने पर विचार कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ईपीएफओ के निवेश संबंधी इस फैसले के लिए सरकार की सराहना की जानी चाहिए. गौरतलब है कि ईपीएफओ के पास लगभग 6.5 लाख करोड़ रुपए का भारी निवेश है जिसमें उसकी वृद्धिपरक डिपॉजिट लगभग 1 लाख करोड़ रुपए की हैं. फिलहाल ईपीएफओ ने इस वृद्धि वाली डिपॉजिट का करीब 5,000 करोड़ रुपए बाजार में निवेश करने का फैसला किया है.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement