scorecardresearch
 

लगातार तीसरे दिन बढ़ी पेट्रोल की कीमतें, दिल्ली में डीजल 66 के पार

कर्नाटक चुनाव में वोटिंग खत्म होते ही तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी करना शुरू कर दिया है. करीब 19 दिन तक कोई बदलाव न करने के बाद लगातार दाम बढ़ते जा रहे हैं.

Advertisement
X
पेट्रोल-डीजल
पेट्रोल-डीजल

Advertisement

कर्नाटक में वोटिंग खत्म होते ही तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी करना शुरू कर दिया. करीब 19 दिन तक कोई बदलाव न करने के बाद बुधवार को लगातार तीसरे दिन दाम बढ़ाए गए हैं.

बुधवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 75.10 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं, डीजल भी 66 का आंकड़ा पार कर चुका है. यहां एक लीटर डीजल के लिए 66.57 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं.

इंडियन ऑयल कंपनी के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 15 पैसे बढ़ा है. वहीं, डीजल की कीमत 21 पैसे प्रति लीटर बढ़ी है.  अन्य मेट्रो शहरों की बात करें, तो मुंबई  में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 82.94  रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है. कोलकाता में 77.79 रुपये और चेन्नई में 77.93 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल के लिए चुकाने पड़ रहे हैं.

Advertisement

यही स्थ‍िति डीजल की है. दिल्ली में 66 का आंकड़ा पार कर चुका डीजल मुंबई में 70.88 रुपये प्रति लीटर पर है. इसके अलावा कोलकाता में 69.11 रुपये प्रति लीटर डीजल मिल रहा है. चेन्नई में इसके लिए 70.25 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं.

बता दें कि कर्नाटक चुनाव के दौरान तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था. 24 अप्रैल से लेकर कर्नाटक में वोटिंग खत्म होने तक कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया. लेक‍िन वोटिंग खत्म होने के दो दिन बाद ही इनके दाम में बढ़ोतरी की गई. इसके बाद से लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ी हैं.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें 2014 के बाद नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी हैं. इसकी वजह से देश में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान पर पहुंच चुकी हैं.

दिल्ली में पेट्रोल और डीजल 55 महीनों के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच चुका है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए फिलहाल बढ़ते दाम से राहत मिलने की गुंजाइश कम ही है.

Advertisement
Advertisement